*हिरण नदी से अवैध रूप से जेसीबी से रेत का उत्खनन कर टैक्टर ट्राली मे लोड करते हुये जेसीबी एवं टैक्टर चालक गिरफ्तार,*


*जेसीबी तथा टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त*
एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा ने बताया कि थाना सिहोरा अन्तर्गत आज दिनांक 18-4-25 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरैठ हिरन नदी मे अवैध रेत उत्खन्न की जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मुरैठ हिरन नदी में एक जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रेत का उत्खन्न कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड करते हुये दिखा जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखकर बिना नम्बर की जेसीबी एवं बिना नम्बर का टेªक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गये, उक्त जेसीबी मशीन चालक द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खन्न कर चोरी कर परिवहन करते पाये जाने से बिना नम्बर की जेसीबी एवं स्वराज कम्पनी का टेªक्टर मय ट्राली जिसमे रेत लोड थी जप्त करते हुये दोनों चालकों के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जेसीबी एवं ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रामभुवन कोल, आरक्षक राजीव सिंह तथा थाना मझोली के उप निरीक्षक अमित मिश्रा एवं आरक्षक अनुज कंसाना की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content