होली पर्व को दृटिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, कोतवाली, गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च
होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 12-03-25 केा शाम 7 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी, नगर पुुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश ंिसह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकाछा उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति तथा समस्त थाना प्रभारी शहर हमराह बल के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती, गुरंदी, लकड़गंज, फूटाताल, सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने, मिलौनीगंज, पुराना पुल, गोहलपुर तिराहे में पर पहुॅचकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं सशस्त्र बल तथा आर.ए.एफ. के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा रमजान एवं होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content