होली पर्व को दृटिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में जबलपुर पुलिस की कार्यवाही


होली त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार , अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कालादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध श्रीमती सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेश मिश्रा के निर्देशन में ंविगत 24 घंटे में क्राइम ब्रांच और थानों की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाही की गयी।
मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मंे लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 किलो 208 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा चार लाख रूपये का तथा मोटर सायकिल एवं 2 मोबाइल जप्त किये गये है।
इसी प्रकार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 57 आरोपियो को गिरफ्तार कर 37 बॉटल बियर 308 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1167 पाव देशी शराब जप्त किये गये है।
इसी प्रकार 2 पिस्टल, 39 कारतूस, 10 बटनदार चाकू, 5 तलवार जप्त किये गये है।
कार्यवाही लगातार जारी है।

keyboard_arrow_up
Skip to content