होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री अतुल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर. श्री सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों की ली गयी बैठक,
होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 12-3-2025 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर. श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गयी।
पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा होली पर्व को ध्यान मे रखते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियों से होली पर्व के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं की जाने वाली व्यवस्था की जानकारी ली गयी, सभी के द्वारा बताया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति एवं डीजे तथा, साउंड सचलकों की बैठक ली गयी है, अभी तक की जानकारी में सभी होलिका प्रतिमायें परम्परागत रखी जा रही हैं।
पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि होलिका प्रतिमायें परम्परागत स्थानों पर ही रखी जावेंगी, जहॉ भी होलिका प्रतिमायें रखी जा रही है, विवादास्पद स्थल नहीं होना चाहिये, एवं आवागमन अवरूद्ध नहीं होना चाहिये। साउड सिस्टम वाले एैसे गाने न बजायें जिससे किसी की भावना आहत हो। विगत पॉच वर्षो में होली के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें, ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध धारा 141 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (122 जा.फौ.) के तहत कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानो में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुये निगाह रखें साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें, जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियो की जानकारी आपकेा तुरंत मिल सके। सक्रीय गुण्डा बदमाशों पर प्रभावी प्र्िरतबंधात्मक कार्यवाही की जाये। होली पर्व के दौरान मारपीट एवं एक्सिडेंट की घटनाये रोज की अपेक्षा ज्यादा होती है जिसे ध्यान मे रखते हुये शासकीय एंव प्राईवेट अस्पतालों मे डाक्टर उपलब्ध रहें ताकि घायल को तत्काल उपचार दिलाया जा सके। जिक-जैक स्टॉपर लगाये जाकर चैकिंग प्वाइंट लगाये जावें, चैकिंग र्प्वाइंट पर अधिकारी/कर्मचारी रिफ्लैक्टर जैकिट पहने एवं लाईट बार रखें। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुडदंग करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करें।
सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु थाना स्तर पर होलिका उत्सव समितियों एवं शांति समिति की बैठक आपके द्वारा ली गयी है, बैठक के दौरान जो भी सुझाव आये है उस पर अमल करें, तथा जो समस्याये आयी है यदि वह पुलिस से सम्बंधित है तो उसका तत्काल निराकरण करें, यदि किसी अन्य विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण करायें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये।
होली खेलने के बाद लोग नर्मदा नदी के घाटों एवं तालाबों तथा नहर में नहाने जाते हैं एैसे स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था अनिवार्यरूप से की जाये।
सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय वाहन दुरूस्त हालत मे होें, यदि उसमे कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें, शासकीय वाहनो का पीए सिस्टम एवं सायरन चालू हालत में हो, बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर, वीडियों कैमरा आवश्यक रूप से रखे,।
सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही करें। आमजन को जागरूक किया जावें कि वे किसी मैसेज, वीडियों की सत्यता जाने बिना उस पर विश्वास न करें तथा किसी को शेयर भी न करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से) ने कहा कि होली पर्व के दौरान जमीन सम्बंधी विवाद एवं पुराने अन्य विवादों को लेकर मारपीट की घटनायें होती है। पूर्व में हुई चाकूबाजी एवं इस प्रकार की घटनाओं की समीक्षा कर ले, आदतन एवं सक्रीय गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर. श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने बताया कि होली पर्व पर चाक-चौबंद व्यवस्था लगायी जायेगी तथा सोशल मीडिया पर जबलपुर पुलिस की कड़ी नजर है।