*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,*
*300 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना चरगवॉ की टीम द्वारा 2 आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना चरगवॉ में दिनॉक 29-11-25 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हीरो डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एमजी 9954 मे 2 लडके जिनमें से एक काली जर्सी एवं दूसरा लाल जर्सी पहने है दोनों अधिक मात्रा शराब लेकर जबलपुर ओर से भौतिया की ओर आ रहे है। सूचना पर तत्काल भौतिया तिराहा पुलिया के पास नाकाबंदी की गयी कुछ देर बाद जबलपुर की ओर भौतिया की ओर एक मोटर सायकिल में काली-लाल जर्सी पहने हुये 2 लडके मोटर सायकिल में बीच मे 2 बोरियॉ रखे हुये आते दिखे जिन्हें घेरांबंदी कर रोक कर नाम पता पूछा मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम सत्यम मेहरा उम्र 21 वर्ष एवं बोरी पकडे पीछे बैठे लडके ने मयंक मेहरा उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जमुनिया बताये चैक करने पर दोनों बोरियों में कुल 300 पाव देशी शराब होना पायी गयी जिसे परिवहन में प्रयुक्त मोटर साायकिल मपी 20 एमजी 9954 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवकों को पकडने में थाना प्रभारी चरगवॉ श्री अभिषेक कुमार प्यासी, प्रधान आरक्षक ओमकार पाठक, आरक्षरक अभिषेक कौरव, विजय बरकडे की सराहनीय भूमिका रही।















